अधिवक्ता ने विवेचक दरोगा पर आरोपियों से सांठगांठ करने का लगाया आरोप

FBD.png

कायमगंज /फर्रुखाबाद: कोतवाली कायमगंज के गांव मझोला आराजी स्थित न्यू कॉलोनी निकट विद्युत पावर स्टेशन निवासी अधिवक्ता अतुल कुमार कश्यप ने एसएचओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 30 मई 2022 को यहीं के निवासी नरेश पाल पुत्र शिवराज सिंह ने उसके घर में घुसकर भाई अरुण कुमार तथा पिता डा०
राम भजन कश्यप को मारा पीटा था। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली कायमगंज में उनके द्वारा पंजीकृत कराई गई थी । दर्ज रिपोर्ट की विवेचना उप निरीक्षक अभय प्रताप द्वारा की जा रही है।
अधिवक्ता का आरोप है कि विवेचक तथा आरोपियों में सांठगांठ हो जाने के कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । इसीलिए निडर हुए आरोपी नरेश पाल ने कल 13 जून को समय करीब 7:00 बजे अपने 2 - 3 अज्ञात साथियों के साथ फिर एक बार मेरे घर पर आकर पिता तथा भाई को मुकदमा वापस लेने की धमकी देते हुए कहा की अगर तुमने मुकदमा वापस नहीं लिया। तो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं, मेरी दरोगा अभय प्रताप से बात हो गई है। अधिवक्ता का कहना है कि दरोगा से हुई सांठगांठ के बाद उसे ब उसके परिवार को भविष्य में किसी भी गंभीर घटना घटित होने की आशंका है।