अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरू हुई पूर्वाभ्यास तैयारी

Photo=2.jpg
कायमगंज/फर्रुखाबादः नियमित योग से निरोग रहने का सबसे सरल उपाय और कोई नहीं है। इस समय योग के महत्व को समझाने तथा योगासनों के बारे में जानकारी देने के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम नगर के विद्या मंदिर महाविद्यालय में आयोजित शिविर में किया जा रहा है। आजादी केअमृत महोत्सव समय पर 14 जून से 21 जून के मध्य योग सप्ताह का आयोजन इसी विद्यालय परिवार की ओर से किया गया है। जिसमें आए पतंजलि के योग प्रशिक्षक प्रभाकर जैन तथा जय किशन ने आज प्रातः 6ः00 से 7ः00 बजे तक उपस्थित लोगों को योग प्रशिक्षण दिया । आयोजित शिविर में योग क्रियाओं के साथ ही ध्यान ,प्राणायाम, आसान और समाधि के बारे में प्रशिक्षकों ने सरलता पूर्वक विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में पहुंचे उप जिलाधिकारी कायमगंज गौरव शुक्ला ने भी जीवन को रोग रहित बनाए रखने के लिए अपनी जीवनशैली में योग को निरंतर शामिल बनाए रखने को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में कुमारी सिल्की मिश्रा द्वारा अपनी 20 छात्राओं के साथ भाग लिया गया। विद्यालय प्राचार्य द्वारा आगंतुकों का धन्यवाद प्रेषित कर उनसे प्रतिदिन अपने जीवन में परिवार सहित योग को अपनाने की अपील की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार राकेश चंद्र, बलवीर सिंह गंगवार, अशोक अग्रवाल, पवन गुप्ता, रमेश रस्तोगी, त.े.े. से जितेंद्र रस्तोगी, व्यापारी नेता उमेश गुप्ता व अजय गुप्ता, अवधेश दिवाकर ,बालकृष्ण गुप्ता, सुधीर गुप्ता ,प्रोफ़ेसर कुलदीप आर्य ,डॉ श्याम मिश्रा ,अरविंद गोयल, राजेश अग्रवाल, रोवर्स रेंजर एन एस एस के लगभग 250 छात्रों सहित सभी लोगों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेकर योग करने की विधा का ज्ञान प्राप्त किया।