साइबर ठगों पर हुई बड़ी कारवाई आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई में लगभग ₹12 लाख की कीमत के वाहन जब्त

image-5.png
फर्रुखाबाद साइबर ठगों पर हुई बड़ी कारवाई आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई में लगभग ₹12 लाख की कीमत के वाहन जब्त फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों के वाहन पुलिस ने किए जब्त बीते वर्ष एसओजी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के मामले में ग्राम गुड़ेरा निवासी विकास, रवि, गौरव, सर्वेंद्र को गिरफ्तार किया था आरोपी एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर व्यापारियों से करते थे ठगी डीएम के निर्देश पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष व तहसीलदार द्वारा आरोपियों के 7 वाहन किए गए जब्त जब्त किए गए वाहनों में 5 बाइक, एक स्कूटर, एक स्विफ्ट डिजायर कार शामिल है सभी वाहनों की कीमत ₹1214586 आंकी गई गंगापार क्षेत्र में बड़ी संख्या में सफेदपोश लोगों ने ऑनलाइन फ्रॉड का सिंडीकेट तैयार कर ठगी है मोटी रकम - सूत्र थाना अमृतपुर क्षेत्र का मामला