दरियादिल टीएसआई, निर्धन विधवा की मदद कर जीते दिल

tsi.jpg
दवाई के लिए लोगों से पैसे मांग रही महिला को देख यातायात प्रभारी ने दरिया दिली दिखाते हुए उसे दवाई दिलायी और कहा कि आपको कभी किसी चीज की जरुरत हो तो मैं आपको यहीं मिलूंगा। जिस पर महिला ने यातायात प्रभारी को खूब सारी दुआयें दीं। यातायात प्रभारी राजनेश कुमार ने एक बार फिर दरिया दिली दिखायी। एक महिला सुबह से दवाई लेने के लिए इधर-उधर घूम रही थी पर उसके पास पैसे ना होने के कारण वो लोगों से पैसे मांग रही थी, तभी वहां पर यातायात प्रभारी पहुंचे और पूछा कि आपको क्या दिक्कत है। जिस पर महिला ने रोते हुए बोला कि साहब मैं सुबह से दवाई के लिए लोगों से पैसे मांग रही थी, पर मेरी किसी ने मदद नहीं की और मेरा पेट का ऑपरेशन हुआ है। मैं बेवा हूं मेरा कोई नहीं है, मेरे पास दवाई खरीदने के लिए पैसे भी नहीं है।
यातायात प्रभारी ने उनको बैठाया और पानी पिलाया और उसके बाद महिला को दवाई दिलवाई और कहा कि आपको कभी भी किसी चीज की दिक्कत हो तो मैं आपको यही मिलूंगा। मुझे आकर बताया, यह बात सुनकर महिला की आंख में आंसू आ गए और महिला ने यातायात प्रभारी को खूब सारी दुआएं दीं। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की एक वर्ष की यातायात फीस भी टीएसआई जमा कर चुके है। इसके चलते वह समाजसेवा को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।