फर्रुखाबादः अब गांव में भी भवन निर्माण के लिए बनवाना होगा नक्शा

in #farrukhabad2 years ago

farrukhabad_1633684193 (1).jpegफर्रुखाबाद। शहर की तरह गांवों में भी मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराना होगा। इससे जुड़ी योजना तैयार कर ली गई है। जिला पंचायत ने प्रस्ताव कमिश्नर के पास भेजा है। कमिश्नर से हरी झंडी मिलते ही नियम लागू हो जाएगा।शहर में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराना होता है। इसके लिए प्लाटिंग वाले भूखंड का लेआउट पास कराया जाता है। लेआउट पास होने के बाद कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था संबंधित निकाय की ओर से की जाती है।