फर्रुखाबाद बिना डॉक्टर के चल रहा नर्सिंग होम को एसीएमओ ने किया सील

in #farrukhabad2 years ago

IMG-20220906-WA0007.jpgIMG-20220906-WA0000.jpg
फर्रुखाबाद के कमालगंज मैं बिना डॉक्टर के चल रहे रेहान नर्सिंग होम को एसीएमओ ने छापा मारकर बिना डॉक्टर के चलते मिले नर्सिंग होम को सील कर दिया एसी डॉ रंजन गौतम ने टीम के साथ मुख्य मार्ग पर स्थित रिहान नर्सिंग होम पर छापा मारकर यहां एक महिला भर्ती अस्पताल में मिली वार्ड में 5 बेड पढ़े थे नर्सिंग होम में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं मिला पूछताछ में संचालक मोहम्मद दानिश ने एसीएमओ को बताया कि नर्सिंग होम में एमबीबीएस डॉक्टर मनीष सिंह डॉक्टर मोहम्मद यासीन व बीएमएस डॉक्टर अशुल चौहान बैठते हैं एसीएमओ ने भर्ती मरीजों को एंबुलेंस है कमाल कर स्वास्थ्य केंद्र भेजकर भर्ती कराया इसके बाद कर्मचारी ने बाढ़ व ऑपरेशन थिएटर समेत नर्सिंग होम के दरवाजे पर ताला लगा कर सील कर दिया एक सीएमओ डॉ रंजन गौतम ने बताया कि मौके पर डॉ न मिलने से नर्सिंग होम सील कर दिया सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने बताया पंजीकृत निधि अस्पतालों मैं यदि कोई डॉक्टर मौके पर नहीं मिलेगा तो अस्पताल को सील कर दिया जाएगा

Sort:  

Please like my post also