गाजीपुर परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 97 वा शहादत दिवस मनाया गया

in #farrukhabad2 years ago

IMG-20220910-WA0076.jpgIMG-20220910-WA0077.jpg
गाजीपुर परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का 57 वा शहादत दिवस सैनिक सम्मान के साथ संपन्न हुआ परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद का शहादत दिवस परंपरागत तरीके से उनके पैतृक गांव धामूपुर जखनिया गाजीपुर में मनाया गया इस अवसर पर सेना के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और सांसद अफजल अंसारी मौजूद रहे अतिथियों ने वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी और उन्हें याद किया इस अवसर पर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने युवाओं से अपील की कि अब्दुल हमीद की तरह वह भी देश पर मर मिटने का जज्बा कायम रखें हालांकि उन्होंने मंच से अग्निवीर योजना पर सवाल भी खड़े किए हैं और कहा है कि अग्निवीर जैसी योजना जो कि राजनेताओं की देन है उसमें सेना का कोई लेना देना नहीं है इसमें युवाओं में निराशा आई है वही अब्दुल हमीद के बड़े बेटे ने अपने पिता की शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इसे क्षेत्र जनपद प्रदेश और देश का गौरव बताया और कहा कि देश के युवा हमारे पिता परम वीर अब्दुल हमीद से सीख लेकर देश प्रेम का जज्बा कायम रखें वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल हमीद 1965 की वीरता से लड़ते हुए शहीद हुए थे उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र दिया गया था आपको बताते चलें कि 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ने अपनी छोटी सी अटारी गन से अमेरिका निर्मित पैटन टैंकों को नष्ट कर दुश्मन देश में खलबली मचा दी थी और वीरता से युद्ध लड़ते हुए युद्ध भूमि पर शहीद हो गए थे अब्दुल हमीद का शहादत दिवस समारोह के रूप में मनाया गया गाजीपुर जनपद के धामपुर गांव के रहने वाले परम वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस में क्षेत्रवासी व अन्य राजनेताओं की भीड़ दिखाई दी