बिजली की चपेट में आने से गंभीर हुआ वानर, बहादुरों की टीम ने दे दिया जीवन दानदे दिया जीवनदान

कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,,

जान इंसान की हो या जीत भी हो जान तो जान होती है। हर जीव जंतुओं की रक्षा करना और उसको जीवन दान देना हमारा फर्ज भी तो है।

Screenshot_20220722-164013_Facebook.jpg

मामला फर्रुखाबाद के शीतला माता मंदिर का कि। जहां एक बंदर का बच्चा अचानक एक बिजली के खंभे की चपेट में आ है। जिसमें तेज बिजली का करंट होने के चलते हुए वह गंभीर रूप से झुलस गया और घायल हो है। इसकी सूचना हिंदू महासभा टीम विमलेश मिश्रा गोरक्षा प्रकोष्ठ को सूचना लगी की बढ़पुर स्थित शीतला माता के मंदिर में एक वानर जो करंट लगने के कारण बिजली के पोल से नीचे जमीन पर गिर पड़े जो गंभीर रूप से झुलस चुके थे गौ रक्षा प्रकोष्ठ की टीम ने वहां पहुंचकर उनको उठाकर उनका उपचार किया वा स्थाई जगह पर उनको रखा ।संजीव उसके बाद उसका सकुशल इलाज किया गया इस दौरान इंजेक्शन और दवाइयों को भी दिया है।। हालांकि बाद में वानर का बच्चा स्वास्थ्य अपने आपको महसूस करने लगा यह देख मंदिर में आए तमाम लोगों ने जमकर तारीफ की रिंकू सिंह , सचिन शर्मा समेत मंदिर प्रांगण के पुजारी साथ में मौजूद रहे