रात्रि 9:30 बजे मृतक गौतम का हुआ अंतिम संस्कार पुलिस ने ली राहत की सांस

Screenshot_2022-06-26-07-49-08-51_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
रात्रि 9:30 बजे मृतक गौतम का हुआ अंतिम संस्कार पुलिस ने ली राहत की सांस

गांव ब्रह्मपुरी निवासी मृतक युवक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा बीती रात 9:30 अंतिम संस्कार कर दिया गया, तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। युवक की मौत परिजनों के अनुसार पुलिस की पिटाई से हुई थी। मृतक के परिजनों ने इसको लेकर विरोध भी जताया था ।दरअसल आपको बता दें कि मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुरी निवासी 35 वर्षीय गौतम की मौत बीती 24 जून की रात्रि में हो गई थी ।परिजनों ने बताया कि 24 मई की रात्रि में एक बजे मेरापुर थाना पुलिस दबिश देने के लिए आई थी ।इसी दौरान पुलिस ने घर से गौतम को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों के अनुसार पुलिस गांव से कुछ दूरी पर गौतम को ले गई ।और उसके साथ जमकर मारपीट की। जब तक परिजन पहुंचे तब तक मौका पाकर पुलिस वहां से भाग निकली iकुछ देर बाद गौतम की मौत हो गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह के अलावा पीएसी व भारी पुलिस बल गांव पहुंचा था ।बीते 2बजे तक परिजनों ने शव नहीं उठने दिया ।परिजनों की मांग थी कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज नहीं होगी। तब तक वह शव नहीं उठने देंगे। हालांकि पुलिस ने जबरदस्ती शव को जीप में डालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।मृतक गौतम की पत्नी मंजू देवी की तहरीर पर मेरापुर थानाध्यक्ष जगदीश वर्मा ,अचरा चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य, सिपाही निखिल व सचिन के अलावा छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया
पोस्टमार्टम होने के बाद रात्रि 8बजे मृतक का शव गांव पहुंचा। जिसके बाद 9:30 बजे मृतक का अंतिम संस्कार किया गयाi तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीणों का भी आरोप था कि मेरापुर थाना पुलिस आए दिन उन्हें परेशान करती रहती है। और वेवजह गिरफ्तार कर मोटी रकम वसूल कर छोड़ देती है।

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें