आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहे बुरी तरह झुलस कर हुए गंभीर घायल

Screenshot_2022-09-22-18-30-16-77_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहे बुरी तरह झुलस कर हुए गंभीर घायल,सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

आकाशीय बिजली गिरने से जानवरों को चला रहे दो चरवाहे झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक चरवाहा बाल-बाल बच गया ।जानकारी होने पर आनन-फानन परिजनों द्वारा उन्हें एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया ।कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कारब निवासी भूमिराज का 20 वर्षीय पुत्र लज्जाराम तथा नंदराम का 35 वर्षीय पुत्र विनोद गांव से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर जानवर चरा रहा था ।इसी दौरान गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकी ।और दोनों चरवाहों पर जाकर गिर गई । जिसमें लज्जाराम तथा विनोद झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं उनके पास ही नेकराम का पुत्र बोधन भी था लेकिन वह बच गया ।जानकारी होने पर आनन-फानन परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया ।जहां से प्राथमिक उपचार देकर दोनों की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया । वहीं आपको बता दें कि सुबह से ही लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है । जिससे आमजन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।घटना की जानकारी थानाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी दे दी गई है ।