संदिग्ध परिस्थिति में ग्रामीण की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Screenshot_2022-08-21-14-19-19-09_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

संदिग्ध परिस्थिति में ग्रामीण की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर कायमगंज पहुंचे। यहां ग्रामीणों में शव देखने के बाद तरह-तरह की चर्चा होने लगी। बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घसिया चिलौली निवासी विमलेश उर्फ बिल्लू गंगवार (45)पुत्र किशन सिंह गंगवार , अपनी पत्नी सलोनी के साथ कानपुर के कैंट इलाके में स्थित केंद्रीय विद्यालय के आवास में रह रहे थे। कानपुर के केंद्रीय विद्यालय में मृतक की पत्नी सलोनी शिक्षक है। मृतक के भाई पिंटू गंगवार के अनुसार विमलेश रक्षाबंधन पर कायमगंज घसिया चिलौली अपने पैतृक आवास पर आए हुए थे । वह 14 तारीख को अपनी पत्नी तथा 13 वर्षीय बेटे शुभ के साथ वापस कानपुर उन्हें छोड़ने के लिए गए हुए थे। घटना की सूचना उन्हें रात लगभग 3 बजे भाभी सलोनी के द्वारा किए गए फोन से मिली थी। पत्नी सलोनी ने बताया कि वह 19 तारीख को सुबह लगभग 8 बजे घर से कायमगंज जाने के लिए पैदल निकले थे। रास्ते में किसी बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे उनके मुंह एवं शरीर पर कई चोटें आई थी। इसके बाद वह कायमगंज ना जाकर वापस केंद्रीय विद्यालय के आवास पर वापस चले आये थे। रात लगभग 9 बजे के करीब खाना खाकर विमलेश बाहर टहलने के लिए निकले थे। तभी अचानक ग्राउंड फ्लोर पर वह गिर पड़े। पड़ोसियों के कहने पर हम लोग नीचे आए और उन्हें उठाकर पास के काशीराम हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव को कायमगंज से पहुंचे उनके भाई पिंटू गंगवार के सुपुर्द कर दिया। कायमगंज शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है ।