एमएसपी की गारंटी एवं अन्य समस्याओं से संबंधित भाकियू (स्वराज )ने सौंपा ज्ञापन

Screenshot_2022-08-31-07-34-30-78_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

एमएसपी की गारंटी एवं अन्य समस्याओं से संबंधित भाकियू (स्वराज )ने सौंपा ज्ञापन

कायमगंज तहसील परिसर में बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन( स्वराज )के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम संबोधित उप जिलाधिकारी संजय सिंह को सौंपा। ज्ञापन में किसान नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा जिस समय कृषि कानून वापस लिया गया था। उस समय एमएसपी पर खरीद के लिए कानून बनाए जाने का किसान नेताओं से वादा किया था। लेकिन सरकार द्वारा किसान हितों को नजरअंदाज करते हुए आज तक एमएसपी कानून नहीं बनाया गया है। इसलिए कृषि प्रधान देश के किसान हित में यह कानून अविलंब बनाकर लागू कराया जाए। वही ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बिजली विधेयक 20 22 को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने विद्युत पोलों पर लगे जर्जर तारों को बदलवाने जाने एवं गरीबों के हित में जारी राशन वितरण को आगे भी जारी रखने तथा वर्तमान स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 48 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। इसी के साथ भाकियू ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए ।उन्हें उचित एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की भी मांग की है । किसान नेताओं ने राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए कहा है कि बे इन किसान समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करें। अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन( स्वराज) संयुक्त किसान मोर्चा के साथ खडे होकर उत्तर प्रदेश में आंदोलन चलाने को वाध्य हो जाएंगे।