जलस्तर चेतावनी बिंदु पार,गांवों में भरने लगा पानी

Screenshot_2022-08-25-06-42-30-98_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

जलस्तर चेतावनी बिंदु पार,गांवों में भरने लगा पानी

गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 10 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे 18 गांवों में पानी भरने लगा है। शमसाबाद के आठ गांवों का बाढ़ के पानी के कारण आवागमन बंद हो गया है। इससे ग्रामीण परेशान है।गंगा में नरौरा बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को गंगा का जलस्तर 136.50 मीटर से 20 सेमी बढ़कर 136.70 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर है।नरौरा बांध से गंगा में 72,172 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जलस्तर बढ़ने से गंगा के तटवर्ती गांव करनपुर घाट, हरसिंहपुर कायस्थ, रामप्रसाद नगला, कहिलियाई, रामपुर, जोगराजपुर, माखन नगला, बमियारी, कंचनपुर, अंबरपुर आदि गांव में बाढ़ का पानी दोबारा भरने लगा है। इससे ग्रामीणों को खाने-पीने के साथ आने जाने में परेशानी हो रही है।एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह ने बताया कि बाढ़ की समस्या किसी गांव में नहीं है। लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं। शमसाबाद के गांव कमथरी, चितार, समैचीपुर, कटरी तौफीक में पानी भर गया है। पैलानी दक्षिण,अचानकपुर, अजीजाबाद का नगरा, बांसखेड़ा गांव के कुछ हिस्सों में भी पानी भरा है।पानी से घिरे होने के कारण ग्रामीणों को नाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है। गांव समैचीपुर निवासी नईम, ताज मोहम्मद आदि ने बताया अब तक प्रशासन से कोई सहायता व खाद्य सामग्री वितरित नहीं की गई है।