आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

Screenshot_2022-09-11-16-55-27-03_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक, क्षेत्राधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद:आगामी त्योहारों रामलीला व सांझी महोत्सवों के आयोजनों को लेकर आज क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान तहसीलदार कर्मवीर सिंह सहित व्यापारी व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।बैठक में क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने व्यापारियों से सुझाव मांगे और कहा कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो वह प्रशासन से बेहिचक कह सकते हैं ।जिस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा विधानसभा अध्यक्ष सुबोध गुप्ता और मंसाराम ने नगर में चल रही बिजली की समस्या से अवगत कराया और कहा कि सबसे अधिक परेशान इस समय विद्युत व्यवस्था कर रही है ।जिसे अभिलंब सुधारा जाए ।क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने कहां की त्योहारों को शांति व सद्भाव तरीके से आपसी सहयोग से मिलकर संपन्न करें ताकि कोई भी अराजकता न फैलने पाए ।उन्होंने कहा कि यदि अराजकता कोई फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने भी कहा कि आयोजनों को बड़ी ही आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ।और गंगा जमुना की मिसाल कायम रखें ।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार, व्यापारी उमेश गुप्ता ,अमित सेठ सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

सांझी महोत्सव की है 100 साल पुरानी परंपरा

दरअसल आपको बता दें कि कायमगंज में सांची महोत्सव की 100 साल पुरानी परंपरा आज भी निभाई जा रही है ।नगर में शीतल सांझी मंडल व हंस गिरी सांझी मंडल एक-एक दिन पितृ पक्ष में अपनी-अपनी सांझी निकालते हैं ।जिसे देखने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से भारी भीड़ उमड़ती है ।यह कार्यक्रम पूरे पितृपक्ष भर चलता है ।