जेवर इलाके में यमुना में डूब गई किसानों की फसल, अधिकारियों ने क्षेत्र का किया दौरा

in #farmers2 years ago

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: जेवर क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से किसानों की फसल डूबने लगी है (farmers crops are drowning). जिससे फसलों के बर्बाद होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, प्रशासन इसको लेकर अलर्ट दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने क्षेत्र भर में निगरानी के लिए कई बाढ़ चौकियां बनाई है. जिन पर संबंधित विभाग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैंजेवर क्षेत्र के झुप्पा, पूरननगर,768-512-16529945-1039-16529945-1664644046757.jpg शमशम नगर, कानीगढ़ी, गोविंदगढ़ और रामपुर गांव के नजदीक से होकर यमुना नदी गुजर रही है. जिसके बांध के कमजोर होने की वजह से पानी कटकर किसानों की फसल में पहुंच गया है. खेत में कई फीट तक पानी भरने से किसानों को धान, बाजरा, अरहर और ज्वार समेत अन्य फसलों के बर्बाद होने का खतरा सता रहा है. किसानों का कहना है कि खेत में कई फीट तक पानी भर गया है. साथ ही गांव के बने संपर्क मार्गो पर पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.