राजकीय महिला महाविद्यालय मैं दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन

in #faridabad2 years ago

दीक्षांत समारोह शिक्षा की पहली सीढी कृष्णा श्योराण महाविद्यालय की 463 छात्राए स्नातक की उपाधि से अलंकृत
Screenshot_20220630-234918_Gallery.jpg
राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में गुरुवार को 27वे दीक्षांत समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सुषमा स्वाराज राजकीय कन्या महाविद्यालय, बल्लभगढ़ की प्राचार्या कृष्णा श्योराण मुख्यातिथि रही। समारोह में सत्र 2017-20 के सभी विषयों की 210 छात्राओं एवं 2018-21 सत्र की 253 छात्राओं को स्नातक की उपाधि से नवाजा गया। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह का अर्थ शिक्षा का अंत नहीं है यह तो शिक्षा की पहली सीढ़ी है। उन्होंने कहा मानव जीवन में हर समय शिक्षा का दौर जारी रहता है। इसलिए हमे हर समय नई चीजें एवं ज्ञान अजृत करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। किसी परीक्षा में अंक का कम या अधिक आना कोई सफलता का पैमाना नहीं है। जब तक आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल न कर लें तब तक प्रयास जारी रखे।

Sort:  

Good job