सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में दिखा सरकार की अग्निपथ योजना के प्रति असंतोष

in #faridabad2 years ago

सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर युवाओं में दिखा असंतोष, योजना में परिवर्तन चाहते हैं युवा नजारा बल्लभगढ़ से सटे सेक्टर 62 के खाली पड़े मैदान का है जहां अपने जीवन के 20 साल देश की सेवा में समर्पित करने के बाद मुकेश फौजी यहां देश की सेवा के लिए नई पौध तैयार कर रहे हैं साथी युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से फौज की भर्ती के लिए सक्षम बना रहे हैं इसके अलावा उन्हें जरूरी अनुशासन भी दिखाया जा रहा है इस मौके पर युवाओं से यहां सरकार की योजना अग्निपथ जिसके तहत कि युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती कर देश सेवा का मौका दिया जाएगा तो वहीं युवाओं में सरकार की इस योजना के प्रति मायूसी दिखाई दी उनका कहना है कि 4 साल देश की सेवा करने के बाद उन्हें प्राइवेट कंपनियों में नौकरियों के लिए भटकना पड़ेगा इसलिए इस योजना से युवाओं को कुछ लाभ नहीं होने वाला है भविष्य का असमंजस अब उनके देश की सेवा करने के जज्बे की राह में रोड़ा अटका रहा हैIMG-20220615-WA0005.jpg

Sort:  

I like your news please like my news