बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस ने लापता बच्ची को खोजकर सकुशल किया वारिसान के हवाले

in #faridabad2 years ago

9 वर्षीय मासूम बच्ची को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया, परिजनों ने किया पुलिस का आभार व्यक्त। बता दें कि गांव छपरोला जिला पलवल की रहने वाली प्रियांशी नाम की बच्ची जो भी कक्षा 5 में पढ़ती है अपने परिजनों के साथ फरीदाबाद रिश्तेदारी में आई थी और बीती शाम अपने गांव लौटते समय बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक पर अपने परिवारजनों से बिछड़ कर लापता हो गई। बच्ची के वारिसान ने मामले की सूचना बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार ने प्रियांशी नाम की बच्ची की खोज के लिए एक टीम का गठन किया जिसमें हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र और हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को शामिल किया गया जो बस अड्डा चौकी इंचार्ज उमेश कुमार के साथ बच्ची की खोज के लिए निकल पड़े। इस दौरान इंचार्ज उमेश कुमार ने टीम को हिदायत दी कि जिस किसी टीम के सदस्य को बच्ची मिल जाती है तो टीम के अन्य सदस्यों को वह शख्स फोन से सूचित करेगा ताकि अन्य लोग बेवजह परेशान ना हो और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सकुशल बस अड्डा चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते की ओर से बच्ची को लावारिस अवस्था में घूमते हुए बरामद कर लिया गया और सकुशल उसके बाद इशान के हवाले कर दिया गया।IMG-20221108-WA0003.jpg जिसके बाद बच्ची के वाली सामने बच्ची को सकुशल बरामद करने और उन तक सही सलामत पहुंचाने को लेकर बस अड्डा चौकी इंचार्ज और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।