10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने किया गिरफ्तार

in #faridabad2 years ago

फरीदाबादIMG-20220918-WA0022.jpg : नरेंद्र भाटी : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा शहर को नशा मुक्ति बनाने के लिए नशे के मामलों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने नशा तस्करी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के गांव अट्टा गुजरान का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 58 के नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 12 से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आरोपी विकास उर्फ कानिया को 10.100 किलोग्राम गांजा पत्ती सप्लाई किया था। जिसे क्राइम ब्रांच टीम ने 3 मार्च को गांजा सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी विकास गांजा आरोपी सोनू गौतम बुध नगर यूपी से खरीद कर लाता था। आरोपी सोनू को पकड़ने के लिए कई बार रेड की गई। आरोपी क्राइम ब्रांच टीम को देखकर रूहपोश हो जाता था। आरोपी को पकड़ने के लिये माननीय महानिदेशक की तरफ से ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी ने पूर्व में भी नशा तस्करी के 8 मामलों को अंजाम दे रखा है। जिसमें से 4 फरीदाबाद में तथा 4 उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में अंजाम दे रखा है। आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामले में 3/4 बार जेल जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। हरकी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।