फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के नीचे जमा हुआ बरसाती पानी पानी में फंसी स्कूल बस ।

in #faridabad2 years ago

फरीदाबाद रेलवे अंडरपास के नीचे जमा हुआ बरसाती पानी पानी में फंसी स्कूल बस अपने अपने धक्का मारते दिखे वाहन चालक । Screenshot_20220701-190427_Gallery.jpgदिल्ली एनसीआर में हुई बरसात के चलते जहां दिल्ली पूरी तरह लबालब नजर आई तो वही फरीदाबाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बरसाती पानी जमा होने के चलते वाहन फस गए और वाहन चालक अपने-अपने बंद पड़े वाहनों में धक्का मार से नजर आए । वहीं इस जमा पानी में स्कूल बस फस कर बन्द हो गई वो तो गनीमत रही कि स्कूल में बच्चे नहीं थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था
तस्वीरें दिल्ली से सटे ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज की है जहां पर आज हुई झमाझम बरसात के चलते अंडर ब्रिज में पानी भर गया बता दें कि पानी की निकासी ना होने के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा कुछ वाहन तो इस पानी में बंद हो गए जिसके चलते वाहन चालक अपने-अपने वाहनों में धक्का मारते नजर आए तो वही एक स्कूल बस भी इस पानी में फंस गई और बंद हो गई वह तो गनीमत रही कि स्कूल की बस बच्चों को छोड़कर लौट रही थी यदि बच्चे बस में होते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था । वहीं इस मौके पर बस ड्राइवर और पानी में फंसे वाहन चालको ने बताया कि नगर निगम द्वारा यह बड़ी लापरवाही है हर साल इसी प्रकार से यहां पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर निगम के अधिकारी दो- दो सौ करोड़ का घोटाला करते हैं और अपनी जेब भरते हैं लेकिन जनता की ओर उनका कोई ध्यान नहीं है।