उदयपुर हत्याकांड के बाद फरीदाबाद में हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च

in #faridabad2 years ago

फरीदाबाद : उदयपुर में हुई कन्हैया कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में,दिल्ली से सटे फरीदाबाद में हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,दी कड़ी चेतावनी।Screenshot_20220630-123720_Video Player.jpg

फरीदाबाद : उदयपुर में हुई कन्हैया कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे देश के हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है जगह जगह हुई इस निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज फरीदाबाद में भी बजरंग दल के बैनर तले तमाम हिंदू संगठन एकत्रित हुए और शहर में विरोध मार्च निकालते हुए एसडीएम को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए विशेष धर्म के नाम पर पैदा हुए आतंकवाद को खत्म करने की मांग की और चेतावनी दी कि देश का 120 करोड़ हिंदू अब इकट्ठा हो गया है यदि अब किसी हिन्दू के ऊपर उंगली उठाई गई तो उसका जवाब उसी अंदाज में दिया जाएगा। फरीदाबाद में आज बजरंग दल के बैनर तले तमाम हिंदू संगठन एकत्रित हुए और शहर में बरसात होने के बावजूद सड़कों पर उतरे और अपना विरोध जताया। बता दें कि यह विरोध उदयपुर में हुई कन्हैया कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में जताया जा रहा है। इस मौके पर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देते हुए कहा कि वह लोग एक विशेष समुदाय द्वारा किए जा रहे आतंकवाद के विरोध में एकत्रित हुए हैं और यह विरोध केवल फरीदाबाद में नहीं बल्कि पूरे हरियाणा और देश में हो रहा है अब देश का 120 कौन हिंदू एक है अब किसी हिन्दू के ऊपर उठी उंगली को भी हिंदू बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उनके साथ इस विरोध प्रदर्शन में महिला शक्ति के रूप में जीजाबाई ,लक्ष्मीबाई भी शामिल हुई है अब वह अपने बच्चों को डिज्नीलैंड नहीं दिखाएंगे वह अपने बच्चों को ताराजी, शिवाजी ,भगत सिंह और सुखदेव की जीवनी पढ़ाएंगे ताकि उनके घरों में अब तारा जी शिवाजी और भगत सिंह और सुखदेव जैसे बहादुर पैदा हो । वहीं इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हिंदू संगठनों ने कहा कि कहते हैं आतंकवाद का कोई जाति धर्म नहीं होता लेकिन एक विशेष समुदाय ही आतंकवाद क्यों फैला रहा है वह इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और कन्हैया कुमार के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।