रा सेक्टर 55 फरीदाबाद का 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा।

in #faridabad2 years ago

राजकीय राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 फरीदाबाद का 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा।

फरीदाबाद । विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर में शानदार परिणाम आने पर सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके साथ मिठाई बांटकर खुशी मनाई। श्री सौरोत ने बताया कि इस वर्ष इस विद्यालय के कुल 213 बच्चों ने बारहवीं की परीक्षा दी। जिसमें 97 बच्चे विज्ञान में 92 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय में तथा 24 विद्यार्थी कला संकाय में परीक्षा में बैठे।
सभी 213 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे अर्थात शत-प्रतिशत परिणाम रहा और इनमें लगभग75% विद्यार्थी मेरिट में उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता बृजेश शर्मा ने बताया कि कॉमर्स संकाय की छात्रा सलोनी गुसाईं ने कुल 500 अंको में से 479 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि संचित ने 476 अंक प्राप्त करके विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व लोकेश पवार में 477 अंक प्राप्त करके कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।IMG-20220615-WA0018.jpgविद्यालय के प्राध्यापक पंकज गर्ग ने बताया कि विद्यालय के 5 विद्यार्थियों से रहे जिन्होंने अंग्रेजी में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र स्सौरोत के अतिरिक्त प्राध्यापक देशराज सिंह, बृजेश कुमार, पंकज गर्ग, सिकंदर सिंह, बबीता कुमारी, ज्योति सौरोत, अरविंद अग्रवाल, मनीष कुमार, वसीम अहमद, विजेंद्र सिंह, सोनिका सरोहा, वीरेश शांडिल्य, उत्तम गोयल आदि ने सभी मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।