देखें भारत की किस जेल में लोक अदालत लगा कर 4 बंदियों को किया गया रिहा।

in #faridabad2 years ago

भारत की किस जेल में लोक अदालत लगा कर 4 बंदियों को किया गया रिहा।

Screenshot_20220615-175640_Gallery.jpgसीजेएम कम् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश सुकीर्ति की अध्यक्षता में भारत के हरियाणा राज्य के फरीदाबाद स्थित नीमका जेल में बंदियों के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायधीश सुकीर्ति की अध्यक्षता में नीमका जेल में जिला सत्र एवं न्यायधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाई एस राठौड़ के दिशा निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बंदियों के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया।सीजेएम सुकीर्ति के सामने जेल लोक अदालत में 13 केस रखे गए। जिनमे से 4 बंदी काफी लम्बे समय से विभिन्न केसों में बंद थे। नीमका जेल में बन्दियो को कटी सज़ा के बाद उन्हें रिहा करने के आदेश दिए। बंदियों ने जेल लोक अदालत में आगे से किसी प्रकार के गलत काम नही करने बारे में आश्वासन दिया। जेल लोक अदालत में जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, पैनल अधिवक्ता आर सी गोला, मंजुला अरोड़ा व प्रभात श्रीवास्तव तथा अन्य ऑफिस स्टॉफ के सदस्य मौजूद रहे।