केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री ने 2 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास

in #faridabad2 years ago

फरीदाबाद- केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद के सेक्टर 58 में 2 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास Screenshot_20220627-184103_Chrome.jpgकिया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की फरीदाबाद और पलवल के विकास के लिए दोनों शहरों की कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जा रहा है लगातार अलग-अलग शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है जिससे शहर का विकास होगा। कल हुए उपचुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा दोनों सीटें जीता जाने का उदाहरण देते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा की यह जीत इस बात का संकेत है कि लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में कितना विश्वास है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लगातार मजबूत सड़के बनाई जा रही हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का जो गौरव कांग्रेस सरकार में फीका पड़ गया था उसे दोबारा हासिल किया जा रहा है। एसटीपी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा किस शहर में लगातार एसटीपी लगाए जा रहे हैं जिससे एसटीपी के ट्रीट पानी से पलकों को मेंटेन किया जा सके इसके साथ ही सीवरेज और पानी की कमी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।