सोने की चैन के साथ ₹2000 नगद बरामद

in #faridabad2 years ago

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने 11 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के 3 अन्य मुकदमे सुलझाए

सोने की चैन के साथ ₹2000 नगद बरामद
FB_IMG_1654175817126.jpg
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादयान के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने 11 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के अन्य 3 मुकदमे और सुलझाएं हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश पलवल के पिंगोड़ गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सेक्टर 58 के एरिया कैली से गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने वर्ष 2011 में एक चोरी की वारदात को थाना कोतवाली के एरिया में अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹6000 और एक बैग पहले ही बरामद किया जा चुका है। आरोपी से थाना सदर बल्लभगढ़ के चोरी के मुकदमे में एक सोने की चेन बरामदगी के साथ ही थाना आदर्श नगर के चोरी के मुकदमे में ₹2000 बरामद किए गए हैं।

पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।