प्रधानमंत्री के आगमन पर फरीदाबाद पुलिस कर रही है चेकिंग

in #faridabad2 years ago

स्वतंत्राता दिवस और 24 अगस्त को प्रधानमंत्री आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फरीदाबाद पुलिस कर रही है शहर में रहने वाले लोगो की चेकिंग

अगर कोई अनजान संदिग्ध व्यक्ति आपके गली मोहल्ले में दिखता है तो तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर या 9999150000 व्हाट्सएप नंबर पर सुचित करे।

फरीदाबाद- आज 14 अगस्त, पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-8 प्रभारी ने डीसीपी बल्लबगढ़ श्री कुशल सिंह के द्वारा स्वतंत्रता दिवस और 24 अगस्त को प्रधानमंत्री आगमन की सुरक्षा को लेकर दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-8 में आने वाली सभी चौकियों में टीम बनाकर एरिये में रहने वाले लोगों की आईडी चेक की।

उन्होने बताया कि स्वतंत्राता दिवस और प्रधानमंत्री आगमन की सुरक्षा को लेकर पूर्ण फरीदाबाद में वैरिफिकेशन की जा रही है। जिसके तहत आज सेक्टर-8 थाना की टीम ने बल्लबगढ के सेक्टर-5, 4, 20 बी और कॉलोनी आजाद नगर की झुग्गियों में लोगों के आईकार्ड जिसमें वोटरकार्ड,आधारकार्ड, राशनकार्ड इत्यादि को चेक किया गया। किराए पर रह रहे लोगों की भी आईडी चेक कि गई, मकान मालिक किराएदार वैरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। वेरिफिकेशन ना कराना स्वयं की सोसाइटी और शहर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्हे बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन, ना कराने की सुरत मे मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अगर कोई अनजान संदिग्ध व्यक्ति आपके गली मोहल्ले में दिखता है तो तुरंत पुलिस को सुचित करे।

फरीदाबाद पुलिस की सभी शहर वासियों से अपील की है कि शहर को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करें। किसी भी व्यक्ति को कोई भी संदिग्ध वाहन/वस्तु/व्यक्ति के बारे में पता लगता है अथवा सूचना मिलती है तो तुरंत इस बारे में पुलिस को 112 नंबर पर या 9999150000 व्हाट्सएप नंबर पर एवं नजदीकी थाना में सूचना दें।20220814_201619.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.