शहीद दिवस उपलक्ष में काव्य पाठ देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

in #faridabad2 years ago

रियाणा वीर एवं शहीद दिवस के उपलक्ष्य में काव्य पाठ व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन
FB_IMG_1663859707516.jpg राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, रतिया में हरियाणा वीर एवं शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला प्रकोष्ठ और निराला हिन्दी साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में काव्य पाठ, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. रविन्द्र पुरी ने हरियाणा के शहीदों को नमन करते हुए बताया कि शहीदों का हमारे जीवन में क्या महत्व है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने शहीदों को नमन, रंग दे बसंती, राव तुलाराम, भारत का जवान, सिंदूर पर कविता और ऐ मेरे वतन के लोगों, हरियाणवी रागनी भगत सिंह, रंग दे बसंती देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. सुरेन्द्र शर्मा, डॉ. सैन कुमार, डॉ. सिमा, प्रो. मोनिका ने निभाई। काव्य-पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति रानी बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान जसबीर कौर बीए अंतिम वर्ष, तृतीय स्थान रेखा रानी बीए प्रथम वर्ष व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीन्द्र कौर एमए हिन्दी अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान शिमला बीए अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान प्रियंका बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम आरती बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पूजा बीए अंतिम वर्ष व तृतीय स्थान निशा बीकॉम प्रथम वर्ष नें प्राप्त किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सभी सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।