पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

in #faridabad2 years ago

विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव जल्लोपुर में जल्लोपुर क्रिकेट अकादमी का किया शुभारंभ
-पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशFB_IMG_1657539251973.jpg
रतिया, 11 जुलाई।
विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव जल्लोपुर में जल्लोपुर क्रिकेट अकादमी का रिबन काटकर व पौधरोपण कर किया शुभारम्भ। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। यह पुण्य का कार्य भी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में विशेष रूचि रखें। बच्चे किसी न किसी एक खेल में अवश्य भाग लें। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने ठोस कदम उठाए है और खेल नीति में कई गुणा बजट की बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को करोड़ों रुपये तक की राशि ईनाम के रूप में दी जाती है। सरकारी नौकरियों में भी ऊंचे पद पर खिलाड़ी विराजमान होते हैं।
इस दौरान स्टार ब्लु व स्टार रेड मैच करवाया गया, जिसमें स्टार ब्लु ने 20 ओवर में 144 बनाये, मोहित मजोका 33, लवी मजोका ने 22, राहुल बिश्नोई ने 12, हर्ष ने 14 रन योगदान दिया। रेड तरफ से भारत 9, विपन 40, कार्तिक मुडाई ने 15 रन बनाए। स्टार रेड 40 रन मैच हार गई। क्रिकेट मैच में करन ने 5 विकेट लिए। 22 रन बनाकर 3 विकेट लेने वाले लवी मजोका मैन ऑफ दी मैच रहे।

Sort:  

Good job