गांव टिब्बी नया लहरिया में ग्रामीणों के की बातचीत

in #faridabad2 years ago

एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बरसाती पानी की स्थिति को लेकर किया निरीक्षण

  • गांव टिब्बी व लहरियां में ग्रामीणों से की बातचीत, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
    टोहाना, 28 सितंबर। उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बरसात से क्षेत्र में पानी की स्थिति को लेकर टिब्बी व लहरियां गांव में निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों से भी बातचीत की। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों की जल निकासी से संबंधित समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
    एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा बरसाती पानी को निकालने के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि बरसाती पानी की निकासी व्यवस्था को सुदृढ बनाएं ताकि जलभराव की स्थिति में पानी की जल्द से जल्द निकासी हो सके और आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि बारिश से कहीं पर भी जलभराव की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए पानी निकासी की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से काम कर बरसात के पानी की निकासी के कार्य मे तेजी लाएं ताकि जलभराव के कारण लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि जलभराव के दौरान खड़े हुए पानी का लेवल कम होता जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारी पानी निकासी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
    FB_IMG_1664359723561.jpg