बावल में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे किया प्रोत्साहित

in #faridabad2 years ago

बावल में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने बारे किया प्रोत्साहित
FB_IMG_1656694904772.jpgएसडीएम बावल संजीव कुमार ने बावल शहर में व्यापार मण्डल बावल व दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने आमजन को भी सिंगल यूज प्लास्टीक का प्रयोग ना करने बारे प्रोत्साहित किया।
एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि एक जुलाई से सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतय प्रतिबंध लगा दिया गया है व इस बारे में शहर में मुनादी भी करवाई जा रही है। एसडीएम बावल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करके कपडे के थेले का प्रयोग करे जिससे वातावरण में प्रदूषण नही फैलेगा। उन्होंने बताया कि बारिश के समय में सीवर लाईन व नालियों के ब्लोकेज होने का मुख्य कारण भी सिंगल यूज प्लास्टिक ही है, जिसकी वजह से गन्दा पानी सडक़ों/गलियों मे आ जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने आज से सिंगल यूज प्लास्टिकका प्रयोग करने वालों के नियमानुसार चालान करने आरम्भ कर दिये है। शुक्रवार को सचिव नगर पालिका बावल द्वारा शहर में कुल 5 चालान किये गये व आगे भी इस पर और भी ज्यादा सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।

Sort:  

Like comments and follow jarur kre