पुराना सोना बेचने के नाम पर ढाई लाख की ठगी:-पहले सैंपल दिया असली ,बाद में नकली पकड़ाकर की ठगी

in #falna2 years ago

पुराना सोना बेचने के नाम पर ढाई लाख की ठगी:-पहले सैंपल के तौर पर असली सोने का टुकड़ा दिया, बाद में नकली पकड़ाकर की ठगी, अब मोबाइल भी आ रहा है बन्द

असली सोने का टुकड़ा दिखाकर एक बदमाश एक व्यापारी को नकली सोना देकर ढाई लाख रुपए की ठगी कर गया। जानकारी के अनुसार सादड़ी निवासी नारायणलाल पुत्र कानाराम प्रजापत की देसूरी में जूते चप्पल की दुकान है। कुछ दिन पहले एक युवक उसके पास आया और सोने का एक टुकड़ा दिखाकर कहा कि यह उसे खुदाई में मिला है। ऐसा और भी सोना है। पैसों की जरुरत के कारण वह उसे बेचना चाहता है। नारायणलाल ने वह टुकड़ा लेकर चैक करवाया तो वह असली था। जिस पर उनके बीच सौदा तय हो गया। जिसके मुताबिक युवक ने नारायणलाल को फालना के सांडेराव रोड स्थित एक दुकान के पास बुलाया। जहां ढाई लाख रुपए लेकर उसे सोना दे दिया। बाद में जब इस सोने को चैक करवाया तो वह नकली निकला। Screenshot_20220524-224336_Dainik Bhaskar.jpgइसके बाद जब युवक को फोन किया तो मोबाइल भी बंद आया। इसके बाद उसकी तलाश की गई तो वह कहीं नहीं मिला। जिस पर फालना थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।