शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से सड़कों पर चलने लगे नाले, आवागमन हुआ बाधित

in #falna2 years ago

सुमेरपुर । उपखंड क्षेत्र में बारिश होने से विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर पानी जमा हुआ तो कई जगहों पर सड़कों पर नाले बहते भी नजर आए। आपको बता दें कि तेज उमस के बाद आज दिनभर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई। वही जवाई कनिष्ठ सहायक प्रीति कुमारी ने बताया कि जवाई कैचमेंट क्षेत्र में बारिश होने के चलते जवाई बांध क्षेत्र में 13 एमएम बारिश दर्ज की गई । खिवांदी गांव में स्थित झुझार जी बावसी का नाला भी पूरे वेग के साथ बहते नजर आया । जहां पर नाले में पानी के बहाव को देखते हुए करीबन 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा । जहां नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी दिखाई दी।