सेवाड़ी के भावेश मीणा ने 92.40%अंक लाकर गाँव समाज को किया गोरवान्वित

in #falna2 years ago

बाली उपखण्ड के सेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय के छात्र भावेश मीना
पुत्र कांतिलाल मीना ने बाहरवी कला वर्ग में 92.40 अंक प्राप्त करने पर शिक्षको समाज सेवको जनप्रतिनिधियो ने स्वागत कर बधाई दी।

भावेश मीणा ने सरकारी विघालय पढाई कर 92.40 अंक प्राप्त कर सेवाड़ी ग्राम का नाम रोशन किया। माता मानसी देवी गृहणी और पिता कृषक है। भावेश मीणा आगे पढाई जारी रखते हुए प्रसासनिक अधिकारी बनने की चाहत रखता है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवाड़ी के प्रधानाचार्य गोपाल पारीख ने बताया की विघालय प्राइवेट हो या सरकारी हम शिक्षको ने मिल शिक्षक धर्म के चलते प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा पर जोर दिया और आज मेहनत सफल हुई और तीनो फैकल्टी आर्ट्स कॉमर्स साइंस का शत प्रतिशत परिणाम वर्ष 2018 से लगातार शत प्रतिशत परिणाम देने वाला क्षेत्र का एक मात्र सरकारी विद्यालय में सेवाड़ी ग्राम का नाम आता है।

भावेश मीणा और उसके परिजनो को बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। वही भावेश ने इसका श्रेय गुरुजन और माIMG-20220606-WA0014.jpgता पिता को दिया।