नोबल स्कूल मे शानदार परिणाम देने वाले छात्राओं का किया सम्मान

in #falna2 years ago

बाली। फालना के नोबल स्कूल मे शानदार परिणाम देने वाले छात्राओं का किया सम्मान इस अवसर पर नोबल स्कूल के डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का एक व्यक्ति के जीवन में बहुत* महत्वपूर्ण स्थान है शिक्षा व वस्तु है जो हमें एक सभ्य इंसान बनाती है और समाज के उन्नति में अपना योगदान देती है शिक्षा का अर्थ है सिखाना इस अवसर पर वर्तमान कक्षा 11 में अध्ययनरत विद्यालय की छात्रा शिवांगी कविराज 95.83 और कोमल मीणा 92% दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया एवं संस्था की विगत 2 वर्षों में प्रति छात्र ₹100000 के हिसाब से 11 छात्रों को विगत 2 वर्ष से मिल रहे हैं और इसके अलावा संस्था में अध्ययनरत 11 बालक बालिकाओं को स्कूटी भी निशुल्क राज्य सरकार की ओर से विगत दो वर्षों वितरित की जा रही है यह संस्था की पूरे जिले में अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह को बधाई देने वालों में उद्योग मंडल के डायरेक्टर बहादुर सिंह खालसा राम किशोर गोयल, नरेंद्र सुथार,अमित मेहता, शक्ति सिंह श्रीसेला,श्री गोपाल पारीक,श्याम सिंह जोधा,देवेंद्र सिद्धावत,रोहित राज तिवारी, कुणाल पवार,मोतीलाल डांगी, महिपाल सिंह आंकड़ा वास, प्रितपाल सिंह छाबड़ा आदि लोगों ने सिंह को बधाई देकर संस्था की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं इस अवसर पर नोबल परिवार का पूरा स्टाफ़ उपस्थित रहाIMG-20220614-WA0008.jpg