फालना पुलिस मोटर साईकल गेंग का सरगना गिरफ्तार,4 बाइक भी जब्त

in #falna2 years ago

पाली।फालना में लगातार हो रही मोटरसाईकल चोरी की वारदातो का खुलासा,चोरी की बुलैट सहित चार दुपहिया वाहन बरामद,गैंग का मुख्य सरगना गिरफतार

पाली जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले मे वाहन चोरी की वारदातो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना फालना क्षैत्र मे हुयी चोरी की वारदातो के खुलासा हेतु ओमप्रकाष कासनिया थानाधिकारी पुलिस थाना फालना नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा आसुचना संकलन एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से दिनांक 14.06.2022 को मुलजिम पृथ्वीसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी टोगी गांव पुलिस थाना भीम जिला राजसंमद को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चुराये गये बुलैट सहित चार दुपहिया वाहन बरामद किये गये।

घटना का विवरण :-

दिनांक 06.06.2022 को प्रार्थी रूपेष कुमार पुत्र ओटाराम जाति जणवा चौधरी निवासी खुडाला फालना ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 05.06.2020 को शाम को मैं मेरी बुलैट रजि. न आरजे 22 जीएस 5789 बाली रोड खुडाला मेरे घर के आगे खडी की थी। जो रात्री करीब 12 बजे तक पडी थी उसके बाद सुबह 6 बजे देखा तो मेरी बुलैट वहा नही मिली। जो कोई अज्ञात मुलजिम द्वारा चोरी करके ले गया वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 0606.2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीम द्वारा किये गये प्रयास :-

फालना कस्बा में अज्ञात मुलजिमानो द्वारा दिन व रात्री के समय मोटसाईकल की चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुये विषेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा पुर्व में वाहन चोरी में चालानषुदा मुस्तबाओ से पुछताछ की गयी। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। संदिग्ध को चिन्हित कर फोटो लेकर तलाष शुरू की गयी। सोषल मीडिया प्लेटफॅार्म पर फोटो प्रचारित कर जानकारी प्राप्त की गयी। मामुरा मुखबिरान से आसुचना संकलन कर संदिग्ध की पहचान पृथ्वीसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी टोगी गांव पुलिस थाना भीम जिला राजसंमद के रूप हुयी। जिसे दस्तयाब कर मनौविज्ञानिक व तकनिकी रूप से पुछताछ की गयी। तो आरोपी पृथ्वीसिंह ने कस्बा फालना व पाली शहर में अपने सहयोगी के साथ मिल कर मोटरसाईकल चोरी करना कबूल किया।

गठित टीम :-

  1. ओमप्रकाष कासनिया उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना फालना।
  2. सज्जनसिंह सउनि पुलिस थाना फालना
  3. मातादीन एचसी 1188 पुलिस थाना फालना
  4. प्रवीण कुमार कानि. 308 पुलिस थाना फालना ( विषेष सहयोग)
  5. मुकेष कुमार कानि 1696 पुलिस थाना फालना
  6. प्रकाष कानि 1439 पुलिस थाना फालना।
  7. श्री नेमाराम कानि 1143 पुलिस थाना फालना