आबकारी उपनिरीक्षक ने जनसंपर्क को दी अधूरी खबर

in #excise4 months ago

5491bf1a-21d2-4b90-9dee-e3e1941bdbf4.jpg

  • आबकारी उपनिरीक्षक ने जनसंपर्क को दी अधूरी खबर
  • अभद्र भाषा में धमकी भरे लहजे में खबर डिलीट कर ऑफिस में आकर मिलने कहां
  • आबकारी विभाग के उप निरीक्षक की संदिग्ध कार्य प्रणाली के खिलाफ पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंडला . एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल, जिला इकाई मंडला के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिसोदिया न्यूज वल्र्डस दैनिक उज्जावल अखबार के जिला ब्यूरो हैं। राहुल सिसोदिया ने 16 अप्रैल को उनके द्वारा जिले में बिक रही अवैध शराब के संबंध में तथ्यों के साथ खबर का प्रकाशन किया था और इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी किया। जिस पर उपनिरीक्षक जिला आबकारी विभाग मंडला सर्वेश नागवंशी द्वारा राहुल सिसोदिया को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि खबर को डिलीट मारो और मुझसे ऑफिस में आकर मिलो।

aaa4b37d-c011-4c13-a671-d8f3a759cbc1.jpg

जब राहुल सिसोदिया द्वारा खबर नहीं हटाई गई तो उपनिरीक्षक के द्वारा दोबारा फोन करके खबर हटाने के लिए कहा गया। जब उपनिरीक्षक से पूछा कि आपके द्वारा जनसंपर्क में अधूरी खबर क्यों दी गई है तो उन्हों ने कोई जवाब नहीं दिया। उक्त मामले में एमपी वर्किंग जर्नलिस्टल यूनियन जिला इकाई मंडला के पत्रकार यूनियन द्वारा कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के नाम संयुक्त कलेक्टर का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि उक्त अधिकारी को नीति संगत दण्ड दिया जाए।

Abkari.jpg

  • ये रहे उपस्थित -
    ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी, जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा, एसपी तिवारी, राहुल सिसोदिया, दीपक जाट, अशोक मिश्रा, लखन भांडे, रोबिन पाठक, अमित चौरसिया, विजय साहू, टीकाराम चौधरी, पूजा ज्योतिषी, नीलेश ठाकुर, सलीम खान, गोवर्धन कछवाहा, प्रदीप शर्मा, अखिलेश अग्रवाल उपस्थित रहे।