सवा दो लाख बच्चों ने पहली बार ओएमआर शीट पर दिखाई काबिलियत

in #examination2 years ago

रायबरेली। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के शिक्षा के स्तर को जांचने के लिए जिले में पहली बार ओएमआर शीट भरवाकर बच्चों का टेस्ट लिया गया। जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के करीब सवा दो लाख से अधिक बच्चों ने निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) की परीक्षा दी। परीक्षा को सफल बनाने और बच्चों को ओएमआर शीट भरने के लिए जागरूक करने के लिए 156 अफसर लगाए गए थे।बीएसए शीवेंद्र प्रताप सिंह ने बछरावां क्षेत्र के धन्नीपुर व शोभवापुर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर नैट परीक्षा कराई। बीएसए ने बच्चों को ओएमआर शीट भरने की जानकारी दी। कई बच्चों की ओएमआर शीट अपने सामने भरवाई। उन्होंने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच के लिए किताबें भी पढ़वाई।