बीपीएससी परीक्षा: परीक्षा संचालन की वीक्षकों को मिली जानकारी

in #exam2 years ago

खगड़िया। IMG-20220924-WA0178.jpgआगामी 30 सितंबर को जिले में 20 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा संचालन गाइडलाइन की जानकारी वीक्षण कार्य के लिए लगाए जाने वाले शिक्षकों को दी गई। शनिवार को शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल व बापू मिडिल स्कूल बलुवाही केन्द्र पर दो शिफ्टों में करीब 15 सौ प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाओं को ट्रेनिंग दी गई। जेएनकेटी इंटर स्कूल केन्द्र पर ट्रेनर कन्हैयालाल पंडित, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, सुभाषचन्द्र प्रसाद, जैनेन्द्र कुमार, रामविलास प्रसाद यादव, रंजन कुमार रवि, अनुराधा कुमारी, सुधा शास्त्री, जितेन्द्र कुमार आदि द्वारा शिक्षकों को बताया गया कि परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक सहित परीक्षार्थियों के किसी तरह की इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस नहीं लेकर आना है। प्रवेश गेट पर सख्ती से जांच के बाद फिर हॉल में वीक्षकों को हर एक परीक्षार्थियों की फ्रिक्सिंग करनी है। साथ ही यह भी बताया गया कि परीक्षार्थी ओएमआर सीट में कितना गोला भरा है, इसको भी देखना है। एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी के बैठने, एक बेंच व दूसरी बेंच की दूरी कम से कम तीन फीट रखने की बात कही। परीक्षा के न्द्र पर परीक्षार्थियों की प्रवेश 11 बजे के बाद नहीं देने के बारें में बताया गया। इधर बापू मिडिल स्कूल बलुवाही केन्द्र पर ट्रेनर नवनीत कुमार, डा. शशि भारती, नीतीश बली परवाना, बबलू अली खान, अरुण कुमार, रमेश कुमार आदि द्वारा वीक्षकों को वीक्षण से संबंधित कार्य व जिम्मेदारी की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस बार प्रारंभिक स्कूल के ही शिक्षक वीक्षण कार्य के लिए लगाए जाएंगे।