ऐसी बीमारी की हिल-डुल नहीं सकते, एग्जाम में किया टॉप बनना चाहते हैं IAS

in #exam2 years ago

तेरे जुनून के आगे, अंबर भी पनाहें मांगे, कर डाले तू जो फैसला। कर हर मैदान फ़तेह, कर हर मैदान फतेह। कुछ ऐसा ही जज्बा रखते हैं जयपुर के दिव्यांग छात्र श्रेयांश गुप्ता और उनके साथी रिया, राहुल, राघव, प्रीति और प्रियांशु। हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें जयपुर के इन दिव्यांग बच्चों ने साबित कर दिया कि होसलों बड़े हों तो हर मैदान फतेह किया जा सकता है। 12वीं बोर्ड आर्ट्स क्लास में जयपुर के दिव्यांग छात्र श्रेयांश गुप्ता ने 81% मार्क्स के साथ टॉप किया है। वहीं उनके क्लासमेट्स रिया ने 70% मार्क्स हासिल किए हैं और उनके बाकी साथियों राहुल, राघव, प्रीति और प्रियांशु ने भी फर्स्ट डिवीजन हासिल की है। रिया और श्रेयांश दोनों पैरों और हाथों से दिव्यांग हैं। श्रेयांश को हिलने-डुलने के लिए भी सहारे के जरूरत पड़ती है। लेकिन हिंदी, इंग्लिश, होम साइंस, हिस्ट्री और डाटा एंट्री ऑपरेशन (कंप्यूटर) में 81% मार्क्स प्राप्त किए हैं।76BB2AA1-9835-4217-8EDF-4A3C5C73E20D.jpeg