महाकाल लोक उदघाटन: जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में आज होंगे आयोजन

in #events-will2 years ago

temples.jpeg

  • जिला स्तरीय कार्यक्रम रपटाघाट में शाम 5 बजे से

मंडला. महाकाल लोक परियोजना का लोकार्पण 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उज्जैन के साथ-साथ प्रदेश के प्रसिद्ध मठ-मंदिरों में भी दीपदान, पूजन सहित अन्य आयोजन किए जाएंगे। इसी क्रम में मंडला जिले के विभिन्न मंदिरों में शाम 5 बजे से विविध आयोजन किए जाएंगे तथा उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का शाम 5 बजे से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

  • प्रसिद्ध मंदिरों में होंगे आयोजन, शाम 6 बजे दीए जलाने की अपील :
    जिला स्तरीय कार्यक्रम रपटाघाट में शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यालय एवं जिलेवासियों से आग्रह किया है कि इन कार्यक्रमों में जरूर शामिल हों। साथ ही जिलेवासी शाम 6 बजे अपने घरों में दीए जलाएं। नर्मदा तट से लगी पंचायतों में भी शाम 5 बजे से कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं दीए जलाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार मंडला नगर के नर्मदा मंदिर रपटाघाट, राजराजेश्वरी मंदिर किला घाट, दुर्गा मंदिर उदय चौक एवं बूढीमाई मंदिर संगम महाराजपुर, जनपद पंचायत मंडला के अंतर्गत सिद्धटेकरी रसैयादोना, सूरजकुण्ड मंदिर पुरवा, सहस्त्रार्जुन मंदिर सहस्त्रधारा गोंझी, नक्खी माता मंदिर सागर, छपरी माता मंदिर हिरदेनगर एवं सतबहनी मंदिर ठरका में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नगरपालिका नैनपुर अंतर्गत हनुमान गढी बुधवारी बाजार नैनपुर में तथा जनपद पंचायत नैनपुर अंतर्गत दलदली माता मंदिर एवं काली मंदिर जहरमऊ, नगर परिषद बिछिया अंतर्गत बंजारी माता मंदिर भुआ एवं दुर्गा मंदिर फॉरेस्ट ऑफिस बिछिया, जनपद पंचायत बिछिया अंतर्गत रामजानकी मंदिर सीतारपटन, हनुमान टेकरी नवसा एवं खेरमाई मंदिर अंजनिया, जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत संगम घाट देवगांव, मढिया मंदिर चौगान एवं मोहवासिनी मंदिर मोहगांव में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जनपद पंचायत घुघरी अंतर्गत दुर्गा मंदिर टेकरी एवं बूढीमाई माता मंदिर चुरिया, जनपद पंचायत मवई अंतर्गत दुर्गा मंदिर बस स्टेण्ड मवई, जनपद पंचायत बीजाडांडी अंतर्गत राधाकृष्ण मंदिर बीजाडांडी एवं बंजारी माता मंदिर कालपी, जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत हनुमान मंदिर खैरी एवं हनुमान मंदिर जेवरा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर परिषद निवास अंतर्गत खेरमाई मंदिर वार्ड नंबर-10 निवास में तथा जनपद पंचायत निवास अंतर्गत गौराम बाबा मंदिर मनेरी, शारदा मंदिर बिजौली, हनुमान मंदिर पिपरया एवं दुर्गा मंदिर अमगवां एवं नगर परिषद बम्हनी बंजर अंतर्गत काली मंदिर बम्हनी में विविध कार्यक्रम संपन्न होंगे। साथ ही जिले के प्रत्येक गांव-घर में भी आयोजन करने का आव्हान किया गया है।

Sort:  

अपने साथ जुड़े सभी साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो भी करे।