बैगा बाहुल्य गांव चचानडीह पहुंच राज्यपाल ने किया जनजाति परंपरा का भोजन

in #event2 years ago

राज्यपाल को अपने बीच पाकर सबनी बाई बैगा का परिवार हर्षित
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल अनूपपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के तहत दूसरे दिवस सोमवार को 11ः45 बजे पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोदा के ग्राम चचानडीह में विशेष जनजाति बैगा समुदाय की सबनी बाई पति बनस राम बैगा के आवास में जनजाति परंपरा का भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा एडीजी डीसी सागर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत व सबनी बाई के परिवार के सदस्य भी साथ में भोजन ग्रहण किया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल विशेष जनजाति समुदाय की सबनी बाई बैगा से परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली सबनी बाईं ने राज्यपाल श्री पटेल को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और एक पुत्र 2 वर्ष का है जो सबसे छोटा है बड़ी बेटी विमलेश्वरी 8 वर्ष की है और कक्षा तीन में अध्यनरत है इसी तरह छोटी बेटी आंचल 5 वर्ष की है जो आंगनवाड़ी में पढ़ती है उन्होंने राज्यपाल श्री पटेल को अपने घर का अवलोकन भी कराया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत उन्हें पक्का आवास मिला है तथा राज्य शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त सुविधाओं की भी उन्होंने जानकारी दी। राज्यपाल श्री पटेल को सबनी बाई ने अपने घर में जनजाति परंपरा के अनुसार भोजन कराया जिसमें चेच भाजी, कुम्हड़ा की सब्जी, सेम फली की सब्जी, गिलकी की सब्जी, तुवर की दाल कुटकी का भात, व मक्का ज्वार की रोटी तथा चावल की खीर परोसा राज्यपाल श्री पटेल ने सबनी बाईं के स्नेह सत्कार की सराहना करते हुए साधुबाद देते हुए देते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला कर उनके लक्ष्य तक पहुंचाने की बात कही। सबनी बाई व उनके पति वनस राम बैगा अपने घर में राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पाकर खूब हर्षित हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन प्रदेश के प्रथम नागरिक हमारे घर में भोजन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पीढ़ी दर पीढ़ी में कभी ऐसी खुशी नहीं आई जो नवरात्रि के अष्टमी के दिन उन्हें मिली है उन्होंने राज्यपाल के उदार भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।