जल है तो कल है जल ही जीवन के नारे से लोगों को किया जागरुक

in #event2 years ago

अनूपपुर। जिले के ताराडांड में जल जीवन मिषन के तहत लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड अनूपपुर में क्रियान्वयन सहायक संस्था आईएसए आस्था संास्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा मुख्य कार्यपालन यंत्री (ई. ई.) जितेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्षन में ब्लाॅक जैतहरी के गांव ताराडांड अनूपपुर में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी अध्यापक वीडब्ल्यूएससी समिति के अध्यक्ष ने भाग लिया। और स्कूल रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को जल जीवन मिषन की संपूर्ण जानकारी देते हुए। जल के महत्व के बारे में बताया गया और व्यर्थ जल ना बहाने के लिए जागरुक किया। रैली स्कूल से चलकर गांव की विभिन्न गलियों से होकर गुजरी और लोगों को जागरुक किया वहीं विद्यार्थीयों ने भी रैली के दौरान जल है तो कल है और जल ही जीवन है के नारे लगाए। मुख्याध्यापक ने कहा कि हमें पानी को व्यर्थ में बहाना छोड जरुरत के हिसाब से ही उपयोग करना चाहिए। यदि हम सजग नहीं रहे तो आने वाले समय में जल संकट का सामना करना पड सकता है। उन्होंने अषुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया।

Sort:  

Plz like my news sir

सर प्लीज लाईक