लोकार्पण कार्यक्रम को देखने जिले के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में रहेगी सीधे प्रसारण की व्यवस्था

in #event2 years ago

महाकाल लोक उज्जैन के लोकार्पण कार्यक्रम को देखने जिले के विभिन्न प्रमुख मंदिरों में रहेगी सीधे प्रसारण की व्यवस्था, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकालेष्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा विस्तार और सौंदर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण हेतु जिले के मंदिरों के साथ-साथ मुख्य मंदिरों में विशेष रूप से कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में माँ नर्मदा मंदिर अमरकंटक, मारूति नंदन मंदिर सामतपुर (अनूपपुर), पंचायती मंदिर कोतमा, हनुमान मंदिर बरगवाँ (अमलाई), दुर्गा मंदिर किरगी (राजेन्द्रग्राम), गणेश मंदिर (बहगड) ग्राम पंचायत धरहरकला, शीशघाट नर्मदा शिव मंदिर ग्राम पंचायत खालेदूधी, नर्मदा घाट कछराटोला, शिवमंदिर (अमगवाँ ), महामाया मंदिर बदरा, दुर्गा मंदिर भाठीसरई ग्राम पंचायत टांकी, शिवमंदिर दारसागर, हनुमान मंदिर जर्राटोला, दुर्गा, शिवमंदिर परासी, दुर्गा मंदिर केल्हौारी, बाबाकुटी धाम मेडियारास, हनुमान मंदिर वेंकटनगर, शिवमंदिर छातापटपर, दुर्गा मंदिर फुनगा, जटाशंकर धाम सारंगगढ़, हनुमान मंदिर गुलीडांड, हनुमान मंदिर बैहाटोला, हनुमान मंदिर बुढानपुर तथा हनुमान मंदिर थानगाँव में विशेष रूप से कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी।

Sort:  

Plz like my news sir