हर हर महादेव के नारों से गूंजे शिवाले, भक्तों ने किया शिव का जलाभिषेक

in #event2 years ago

IMG-20220808-WA0080.jpgसिधौली सीतापुर: सावन के चौथे और आखिरी सोमवार के अवसर पर कस्बे के सभी शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लग गई शिव भक्त हाथ में बेलपत्र दूध धतूरा पुष्प लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करते नजर आए। सावन के चौथे और आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में भोर से ही रिमझिम बरसात के बीच जलाभिषेक के लिये भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। शिवालयों में श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के नारे लगाए। मंदिरों के आस-पास सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिये पुलिस बल तैनात रहा। भक्तों के लिये शिव मंदिरों में काफी सजावट भी की गई भी।भगवान शिव की आराधना का विशेष समय श्रावण मास माना जाता है। इस माह में सनातन धर्म के सभी लोग पूरे मनोयोग से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते है। यह मास शिव को अति प्रिय है, आदि काल से ही इस दिन का विशेष महत्व रहा है। सावन में शिव आराधना से भक्तों धन, यश आदि की प्राप्ति होती है। सावन के आखिरी सोमवार पर कस्बे के अतिप्राचीन सिद्धेश्वर महादेव नाम से बिराजमान भगवान शिव की आराधना के लिए श्रद्धालु भोर से पहुंचे। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

Sort:  

Please follow me and like my post sir🙏🙏🙏🙏