महात्मा ज्योतिबा फुले रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

in #event2 years ago

IMG-20220530-WA0058.jpgराजधानी जयपुर में क्रिकेट फैन्स के लिए नया रोमांच शुरू हो रहा है | प्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है | इस क्रिकेट का फॉर्मेट टी-20 रहेगा | रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टार क्रिकेट ग्राउंड जयसिंहपुरा भांकरोटा में आयोजित होगा | इस दौरान सोमवार को चांदनी गार्डन में महात्मा ज्योतिबा फुले रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया गया | जिसमे राष्ट्रपति अवार्डेड लाल चंद हनुमान सैनी ने पोस्टर का विमोचन किया | उनके साथ कार्यक्रम संयोजक हेमराज सैनी, मोहनलाल सैनी, गुरुशरण सैनी, गौरीशंकर सैनी, राकेश सैनी समेत समाज के कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे | इस दौरान कार्यक्रम संयोजक पूरण चंद सैनी ने बताया की ये सिर्फ खेल नहीं है | इसको खेल की भावना के साथ समाज को जोड़ने के लिए इन खेलो का आयोजन किया जाता है | समाज में एकजुटता और भाईचारे के लिए खेलो को प्रोत्साहित किया जा रहा है | ये मैच MJPS वेलफेयर सोसाइटी जयपुर की और से किया जा रहा है | गुरुशरण सैनी ने बतया की इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया है | विजेता और उपविजेता को एक उचित इनाम दिया जाएगा | साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी कई पुरस्कार दिए जाएंगे | IMG-20220530-WA0057.jpg