आज भी बल्ली के सहारे है इस गांव की विद्युत व्यवस्था, नहीं लगे बिजली के खंभे

in #even-today8 months ago
  • स्कूल के पास झुके हुए पोल से हादसे की आशंका

din_06.jpeg

डिंडोरी:-ग्राम घोपतपुर के नीचेटोला में इन दिनों विद्युत विभाग की लचर कार्यप्रणाली से ग्रामीण परेशान हंै। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के टोले मोहल्ले में जगह-जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वर्षों पुराने केबल तार खराब हो चुके हैं तथा एक पोल से दूसरे पोल तक जाने वाली केबल लाइन कई जगह से कटी हुई है। कटे हुए तार घरों के नजदीक से झूल रहे हैं। केबल के आपस में टकराने से खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया की तार आपस में नहीं टकराए और कोई अनहोनी न हो इसके लिए उन्होंने स्वयं ही केबल को अलग-अलग कर लकड़ी बांध दी है। नीचेटोला के अधिकांश विद्युत पोल गिरने की कगार में है। इसी मोहल्ले में प्राथमिक स्कूल संचालित है जहां स्कूल के समीप से लगा विद्युत पोल झुक गया है। जो कभी भी गिर सकता है। ग्रामीण कमलेश धुर्वे, अंकित श्याम ने बातया कि दो साल पहले इसी पोल के तार की चपेट में आकर एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। गांव में कई स्थानों इस तरह से पोल में झुके हुए हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया की कई स्थानों में विद्युत लाइन को लकड़ी की बल्ली के सहारे ले जाया गया है ग्रामीण देवसिंह ने बताया की मेरे घर के पास का खंभा कई महीनों से झुका हुआ है। पहले गिर भी चुका है विभाग को शिकायत करने के बाद भी मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। गांव की लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर जेई कार्यालय में भी शिकायत की गई परंतु सुधार कार्य नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना हैं की गांव में विकास यात्रा, विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया परंतु कोई नतीजा नहीं निकला।

  • इनका कहना है
    आपके माध्यम से जानकारी मिली है, गांव में सर्वे कराकर सुधार कार्य कराया जाएगा।
  • धर्मेंद्र कुथे, जेई एमपीईबी
Sort:  

घपलेबाजी