2035 तक नई कारों से कार्बन उत्सर्जन खत्म करने को राजी हुए ईयू के 27 सदस्य देश

in #europe2 years ago


ईयू के 27 सदस्य देश जलवायु संबंधी नियमों को कड़ा करने को राजी हुए। इसके तहत 2035 तक नई कारों से कार्बन उत्सर्जन को खत्म किया जाएगा। साथ ही 1990 की तुलना में 2030 में ईयू ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 55% की कमी करने को भी ये देश राजी हुए। बता दें नया नियम 27 देशों में उस वाहनों की बिक्री रोक देगा जो पेट्रोल या डीजल से चलती हैं।