इटावा:सैंफई तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने 77 वीघा जमीन को मुक्त कराया

in #etawah2 years ago

इटावा - तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने 77 बीघा सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त

तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने तहसील सैफई का चार्ज लेते ही शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए 77 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त करवाया, नवागंतुक तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में थाना सैफई में थाना दिवस का आयोजन हुआ थाना दिवस में कुल 04 शिकायते आयी जिनमे से 01 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया,तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी को शिकायत मिली कि ग्राम हैवरा के गाटा संख्या 390 जोकि राजस्व अभिलेखों में बंजर के नाम दर्ज है लेकिन मनोज कुमार ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने वाली नवागंतुक तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुँच गयी और लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जेदार से कब्जामुक्त करा दिया तथा ग्राम राघोपुर में 67 बीघा सरकारी जमीन जिस पर ग्राम के ही लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा था जिसको भी तहसीलदार ने कब्जामुक्त करा दिया तहसीलदार सैफई के चार्ज लेते ही त्वरित कार्यवाही करते देख अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह मेरे द्वारा सरकारी भूमि का स्वयं सत्यापन किया जाएगा।

रामकुमार राजपूत
ब्यूरो रिपोर्ट
इटावा उत्तर प्रदेश
मो-9411242039IMG-20220514-WA0035.jpg