इटावा:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रक्तदान करने बाले दरोगा को सम्मानित किया

in #etawah2 years ago

इटावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रक्तदान करने वाले दरोगा को किया गया सम्मानित

इटावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई द्वारा रक्तदान करके एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए फ्रेंड्स कॉलोनी थाना में तैनात दरोगा सौरव सिंह को सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की इटावा इकाई के जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां आज पुलिस पुलिस की कार्यशैली पर जनता द्वारा भारी प्रश्न चिन्ह लगाकर उसके प्रति घृणा भाव रखा जाता है वही सौरभ सिंह जैस मानवता के प्रति समर्पित दरोगा भी हैं जो अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचा कर पुलिस की कलंकित छवि को समाप्त करके पुलिस की समाजसेवी एवं मानवतावादी छवि प्रस्तुत कर जनता को यह सोचने पर विवश कर देते हैं की कि इस विभाग में भी कुछ ऐसे पुलिस पुलिस वाले भी हैं जो निस्वार्थ भाव से किसी की जान बचा कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हैं घटना 8 मई 22 की है जब सरकारी अस्पताल से एक फोन आता है जिसमें मरणासन्न ने एक मरीज को ओमाइनस खून की सख्त जरूरत है इस फोन को सुनकर दरोगा सौरभ सिंह ने अपना सारा सरकारी कार्य छोड़ कर तत्काल उपस्थित में होकर अपना खून देकर देवदत्त निवासी अशोकनगर जिनका खून का स्तर मात्र 2.6 गया था और जो खून की कमी के कारण चंद समय के मेहमान थे उन्हें जीवनदान दिया ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जब इस घटना की जानकारी हुई तो जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव सहित महामंत्री बृजेश शुक्ला महामंत्री राकेश राठौर महामंत्री राजेश चौहान महामंत्री सुशील तिवारी तहसील अध्यक्ष भरथना संतोष गोस्वामी पत्रकार दीपक शर्मा सत्यदेव शर्मा राजीव भदोरिया दिलीप भदोरिया संजय गोयल सनोज कुमार कुमारी निवेदिता भदौरिया कुमारी अनुराधा कुमारी सोनी सिंह भदोरिया साहित्य लगभग दो दर्जन पत्रकारों ने आपस में राय मशवरा करके यह तय किया कि ऐसे मानवतावादी समाजसेवी सहृदय दरोगा को सम्मानित किया जाए और उसी श्रंखला में आज उपरोक्त सभी पत्रकार लगभग 1:00 बजे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पहुंचे और युवा दरोगा सौरभ सिंह को पत्रकारों द्वारा माल्यार्पण किया गया शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा अध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया तथा उसको शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया कि वह शीघ्र ही उच्च पद पर आसीन होकर इस जनपद में आए ताकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उन्हें पुनः सम्मानित कर सके थानेदार सौरभ सिंह ने एसोसिएशन के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया तथा विश्वास व्यक्त किया कि वह इसी तरह जनसेवा करके इस विभाग के प्रति लोगों में पनपी खराब छवि को सुधारने का काम करते रहेंगे वहां उपस्थित एस एस आई अरिदमन सिंह ने आए हुए समस्त पत्रकारों का हार्दिक स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि उनका पूरा स्टाफ जन सेवा करने में कतई पीछे नहीं रहेगा इस कार्यक्रम में उपरोक्त पत्रकारों के अलावा समाजसेवी निशांत श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

रामकुमार राजपूत
ब्यूरो रिपोर्ट
इटावा उत्तर प्रदेश
मो-9411242039IMG-20220514-WA0037.jpg