इटावा:कमांडर अर्जुन सिंह स्मृति सम्मान समारोह बनाया जाएगा

in #etawah2 years ago

इटावा कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया स्मृति समारोह साल की सजा, 52 बार गए जेल, अंग्रेजों के लिए मुसीबत बन गए थे लाल सेना के कमांडर

इटावा उत्तर प्रदेश आज़ादी के लिए लाल सेना बनाने वाले अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि 22 मई को

  • बसरेहर के लोहिया गांव में समाधि स्थल पर होगा बड़ा कार्यक्रम

  • चंबल घाटी में क्रांतिकारियों को ट्रेनिंग देते थे कमांडर

  • आज़ादी के बाद तीन बार सांसद भी रहे

इटावाः आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि दिवस पर 22 मई, 2022 को बसरेहर ब्लाक के अंतर्गत लोहिया गांव में स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है गौरतलतब है कि आजादी योद्धा कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया
साल की सजा, 52 बार गए जेल, अंग्रेजों के लिए मुसीबत बन गए थे लाल सेना के कमांडर

  • आज़ादी के लिए लाल सेना बनाने वाले अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि 22 मई को

  • बसरेहर के लोहिया गांव में समाधि स्थल पर होगा बड़ा कार्यक्रम

  • चंबल घाटी में क्रांतिकारियों को ट्रेनिंग देते थे कमांडर

  • आज़ादी के बाद तीन बार सांसद भी रहे

इटावाः आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक लाल सेना के कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की पुण्यतिथि दिवस पर 22 मई, 2022 को बसरेहर ब्लाक के अंतर्गत लोहिया गांव में स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है गौरतलतब है कि आजादी योद्धा कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया संयोजक क्रांतिकारी लेखक शाह आलम राना ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और इटावा सांसद को पत्र लिखकर 12 सूत्रीय मांगे सरकारों के समक्ष रखी हैं जिसमें कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में बसरेहर मुख्य मार्ग पर भव्य गेट का निर्माण किया जाए लाल सेना के योद्धाओं की याद में लोहिया गांव में एक गौरवमयी स्मारक, वाचनालय, गैलरी, संग्रहालय, सभागार का निर्माण किया जाए लाल सेना के क्रांतिवीरों की याद में एक विशाल स्तंभ का निर्माण किया जाए कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के नाम से अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय डाक टिकट जारी किया जाए लाल सेना के क्रांतिवीरो की याद में चंबल घाटी में चंबल राजकीय शूटिंग एकेडमी की स्थापना की जाए लोहिया गांव में प्रति दिन शाम को लाइट एंड शो कार्यक्रम आयोजित किए संयोजक क्रांतिकारी लेखक शाह आलम राना ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और इटावा सांसद को पत्र लिखकर 12 सूत्रीय मांगे सरकारों के समक्ष रखी हैं जिसमें कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में बसरेहर मुख्य मार्ग पर भव्य गेट का निर्माण किया जाए लाल सेना के योद्धाओं की याद में लोहिया गांव में एक गौरवमयी स्मारक, वाचनालय, गैलरी, संग्रहालय, सभागार का निर्माण किया जाए लाल सेना के क्रांतिवीरों की याद में एक विशाल स्तंभ का निर्माण किया जाए कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के नाम से अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय डाक टिकट जारी किया जाए लाल सेना के क्रांतिवीरो की याद में चंबल घाटी में चंबल राजकीय शूटिंग एकेडमी की स्थापना की जाए लोहिया गांव में प्रति दिन शाम को लाइट एंड शो कार्यक्रम आयोजित किया संयोजक क्रांतिकारी लेखक शाह आलम राना ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और इटावा सांसद को पत्र लिखकर 12 सूत्रीय मांगे सरकारों के समक्ष रखी हैं जिसमें कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की स्मृति में बसरेहर मुख्य मार्ग पर भव्य गेट का निर्माण किया जाए लाल सेना के योद्धाओं की याद में लोहिया गांव में एक गौरवमयी स्मारक, वाचनालय, गैलरी, संग्रहालय, सभागार का निर्माण किया जाए। लाल सेना के क्रांतिवीरों की याद में एक विशाल स्तंभ का निर्माण किया जाए कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया के नाम से अमृत महोत्सव वर्ष में भारतीय डाक टिकट जारी किया जाए लाल सेना के क्रांतिवीरो की याद में चंबल घाटी में चंबल राजकीय शूटिंग एकेडमी की स्थापना की जाए लोहिया गांव में प्रति दिन शाम को लाइट एंड शो कार्यक्रम आयोजित किए अर्जुन सिंह भदौरिया स्मृति समारोह का समापन सत्र का शाम चार बजे से शुरू होगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण किया जाएगा समापन सत्र में राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियों के अलावा क्रांतिकारी परिवारों का जमावड़ा होगा। कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया स्मृति समारोह की आयोजन समिति में श्रीमती कुसुमदास, डॉ. रंजना कुमारी, उदीतादास, सिद्धार्थ भदौरिया, राहुल भदौरिया, डॉ. कमल कुमार कुशवाहा, राघवेन्द्र सिंह चौहान, वीरू भदौरिया, मोहित यादव आदि शामिल हैं।

रामकुमार राजपूत
ब्यूरो रिपोर्ट
इटावा उत्तर प्रदेश
मो-9411242039IMG-20220514-WA0031.jpg